मैं टेंशन लेता नहीं...देता हूं, इस्तीफे की प्रेशर पॉलिटिक्स के सवाल पर बोले विक्रमादित्य, देखें ये Video
मिशा सिंह Wed, 28 Feb 2024-6:45 pm,
हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद हिमाचल में सियासी हलचल और तेज हो गई है. बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सभी विधायक नाराज है और जिस वजह से उन्हें हटाने की मांग की जा रही है. इस बीच विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे को कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है. इस मुद्दे पर विक्रम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- "यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है... मैं दबाव नहीं लेता मैं दबाव देता हूं..." उनके इस बयान से जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस के विधायक और विक्रमादित्य ने सुक्खू सरकार के खिलाफ बगावत की जंग छेड़ दी है. देखें वीडियो...