Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक से Disqualify, ताऊ महावीर फोगाट के छलके आंसू; बोले- कहने को शब्द नहीं है...
Vinesh Phogat disqualified Paris Olympic 2024: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है. वजह है विनेश का वजन. दरअसल, विनेश फोगाट का दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में ज्यादा वजन पाया गया. जिस वजह से गोल्ड मेडल लाने का सपना सपना ही रह गया. इसपर विनेश फोगाट के ताऊ यानी गीता-बबिता के पिता महावीर सिंह फोगाट इमोशनल हो गए. वीडियो में सुनिए उन्होंने क्या कहा. देखें वीडियो......................