दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर भावुक हुईं Vinesh Phogat, रोते हुए किया देशवासियों का धन्यवाद; देखें वीडियो
Vinesh Phogat Video: पेरिस ओलिंपिंक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट ले ली. इसके बाद विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है. विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पर आईं तो साक्षी मलिक के गले लगकर खूब रोईं. मीडिया से एंट्रेक्शन के दौरान भी विनेश फोगाट काफी भावुक ही नजर आईं. विनेश ने रोते हुए देशवासियों का धन्यवाद भी किया. देखें वीडियो...............