बेल्जियम की राजधानी Brussels में हिंसा, मोरक्को से हार के बाद भड़की हिंसा
Nov 28, 2022, 13:04 PM IST
FIFA World Cup मैच में रविवार (27 नवंबर) को बेल्जियम (Belgium) पर मोरक्को (Morocco) की जीत के बाद हिंसा भड़क गई. इसके बाद बेल्जियम पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और गिरफ्तार भी किया.