Kerala violence: कल NIA रेड, आज PFI का हिंसक `खेल`?
Sep 23, 2022, 13:10 PM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडियाके ठिकानों और उससे जुड़े लिंक पर केरल और तमिलनाडु समेत देशभर के 12 राज्यों में छापेमारी की है. छापे और गिरफ्तारी के विरोध में PFI ने केरल में आज एक दिन के बंद के दौरान हिंसा की है.