अध्यक्ष जी... जब मां Sushma Swaraj के स्टाइल में Bansuri ने लोकसभा में दी स्पीच, देखें वीडियो
आज संसद में बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) के तेवर हूबहू वैसे ही लगे जैसे उनकी मां सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के हुआ करते थे. ये वीडियो लोकसभा संसद का सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बांसुरी स्वराज का पहनाव और बोलने का तरीका उनकी मां सुषमा स्वराज जैसा ही है. आज उन्होंने संसद में अपनी मां सुषमा स्वराज की तरह बात करके पुरानी यादें ताजा कर दी, देखें ये वीडियो...