Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ `सिंघम` पुलिसवाला, भारी भीड़ में हंगामाइयो से ही भिड़ गए
अक्सर पुलिस वाले किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं या फिर समाज में कुछ बेहतर करने की वजह से सुर्खियों में भी रहते हैं. लेकिन, दमोह की कोतवाली के टीआई आनंद सिह इन दिनों रियल सिंघम के तमगे के साथ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. टीआई की अब एक रील वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें रियल हीरो करार दे रहे हैं. बीती 3 तारीख शनिवार की रात उनके थाने में एक वर्ग विशेष के लोग प्रदर्शन कर रहे थे तभी कुछ लोगो ने आपत्तिजनक और भड़काऊ नारेबाजी कर दी कुछ ही सेकेंड्स में माहौल बदल गया लेकिन टीआई आनंद ने अपना साहस नहीं खोया, भारी भीड़ में वो हंगामाइयो से भिड़ गए. देखिए उनका ये बहादुरी वाला वीडियो.