Viral Wedding: जीजा के साथ करने वाली थी प्रैंक, साली पर पड़ा भारी; वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Dec 15, 2022, 11:06 AM IST
शादी में सालियां अपने जीजा को छेड़ने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं. लेकिन अगर उस ही दौरान साली का पेतंरा उलटा पड़ जाए तो जरा सोचिए क्या होगा. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस ही का एक नमुना है जिसमें शादी के दौरान साली अपने जीजा को मिर्ची वाला पानी पिलाती हैं लेकिन तभी वो अपनी सीट खो बैठती हैं. ये देख वंहा जितने भी लोग होते हैं उनका बुरा हाल हो जाता है.