आत्मनिर्भर भारत से पस्त होंगे दुश्मन, बिल में छिपे दहशतगर्दों का सफाया करेगी DRDO की आर्टिलरी गन
DRDO की आर्टिलरी गन के बारे में बताते हुए DRDO के वैज्ञानिक शैलेश गावस्कर ने कहा कि 'यह माउंटेड गन सिस्टम एक स्वदेशी रूप से विकसित आर्टिलरी गन सिस्टम है...यह किसी भी खाई को पार कर सकती है. यह सीढ़ी चढ़ते हुए ढाल में जा सकती है. दूसरा फायदा यह है इसमें शूट और स्कूट क्षमता है. यानी इसे 80 सेकंड के भीतर तेजी से तैनात किया जा सकता है...इस माउंटेड गन सिस्टम के साथ कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियां विकसित की गई हैं. यानी इसमें उच्चतम रेंज है. अन्य प्रौद्योगिकियों में शामिल हैं, वहां ब्लास्ट-प्रूफ केबिन है जिसे पहली बार विकसित किया गया है...' देखिए वीडियो..