Khabrein Khatakhat:Himachal की 68 सीटों पर 74% वोटिंग, EVM में कैद 412 प्रत्याशियों की किस्मत
Nov 13, 2022, 08:22 AM IST
शनिवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए मतदान किया गया। बता दें कि हिमाचल की 68 सीटों पर 74 प्रतिशत के साथ बंपर वोटिंग हुई है और EVM में 412 प्रत्याशियों के नाम कैद हो चुके हैं।