मूसेवाला के `कातिल` का काम तमाम?
Nov 20, 2022, 21:38 PM IST
भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने हुए हरविंदर सिंह संधू ने कल पाकिस्तान के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ गया. हरविंदर सिंह रिंदा संधू पंजाब में हुई कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था और सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल आरोपियों को उसने हथियार सप्लाई किए थे.