Turkey-Syria Earthquake: जज़्बों से खिलखिलाती ज़िंदगी की तस्वीर, मलबे से निकलकर मुस्कुराया मासूम
Feb 09, 2023, 12:12 PM IST
तुर्किये और सीरिया में भूकंप के बीच बेबसी छाई हुई है। लेकिन इस बीच एक जज़्बों से खिलखिलाती ज़िंदगी की तस्वीर सामने आई। इस तस्वीरें में बच्चा जब मलबे से निकला तो उसने वाइट हेलमेट वाले बचाव कर्मियों पर हाथ चलाकर गुस्सा जाहिर किया और मुस्कुरा उठा।