Lucknow Stunt: लखनऊ से रायपुर `स्टंटबाज़`, Bike पर बेशरम इश्क हुआ VIRAL
Jan 24, 2023, 15:47 PM IST
लखनऊ से रायपुर तक स्टंटबाजों से वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी कोई कपल चलती बाइक पर सवार होकर रोमांस करता दिखाई दे रहा है तो कोई चलती गाड़ी के ऊपर बैठकर रोमांस करता हुआ नज़र आ रहा है। इस रिपोर्ट में देखें किस प्रकार से बेशर्मी के साथ स्टंट किए जा रहे हैं।