Live Match के दौरान पति ने पत्नी को करवाया मेकअप, देख हर कोई कहने लगा-`पति ऑफ द ईयर`
Dec 17, 2022, 10:26 AM IST
इंटरनेट पर कई बार कपल एक दूसरे को प्रपोज करते हुए या तो कभी कभी लोग स्टेडियम के अंदर मारधाड़ करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक लाइव मैच के दौरान पत्नी मेकअप कर रही होती हैं तो पति उसके सामने मिरर लिए खाड़ा होता है ताकि पत्नी सही तरीके से मेकअप कर सके. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.