रूस के `मुस्लिम मोहल्ले` में टेरर अटैक की Inside Story
Jun 25, 2024, 01:12 AM IST
Russia Dagistan Terrorist Attack: रविवार को रूस का दागिस्तान आतंकी हमले से दहल गया. एक साथ तीन जगहों पर आतंकियों ने हमला किया. रूस के बीचों बीच चर्च, यहूदी मंदिर और पुलिस स्टेशन को टारगेट किया था. आतंकियों ने चर्च के पादरी का गला काट दिया...हमलावरों ने एक तय प्लानिंग के तहत चुन चुन कर लोगों को गोली मारी...आतंकियों ने काले कपड़े पहन रखे थे और खतरनाक हथियारों से लैस थे, आतंकी अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे.. उनके निशाने पर पुलिसकर्मी भी थे..और आम लोग भी...इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई है. 25 से ज्यादा लोग घायल है...