Model Chai Wali: `मॉडल चाय वाली` के जज्बे को सलाम
Oct 29, 2022, 18:17 PM IST
आज नमस्ते इंडिया में देखें एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी जो आपको दंग कर देगी। गोरखपुर में रहने वाली सिमरन गुप्ता ने मिस गोरखपुर का खिताब जीता था और अब वे मॉडल चाय वाली के नाम से टी स्टॉल चलाकर अपने भाई के इलाज के लिए पैसे कमा रही हैं।