HOLI 2023: होली की मिठाई में कहीं जहर तो नहीं? नकली मावा-मिठाइयों के खिलाफ अभियान
Mar 05, 2023, 12:12 PM IST
होली का त्योहार हो अन्य कोई अवसर बाजार में मौजूद मिलावटखोर लोगों को ठगने और उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं. । होली के त्योहार के आसपास नकली मावा बनाने और बेचने का गोरखधंधा फलने-फूलने लगता है. देखें ये ख़ास रिपोर्ट