Turkey Ground Report: भूकंप ज़ोन से Zee News की EXCLUSIVE Coverage, जानें क्या है ज़मीनी हालात
Feb 09, 2023, 14:23 PM IST
तुर्किये और सीरिया में भूकंप के बाद हालात भेद बत्तर होते दिखाई दे रहे हैं। 7.8 तीव्रता के ज़ोरदार झटकों के कारण तुर्किये और सीरिया में अब तक 15000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस रिपोर्ट में देखें भूकंप ज़ोन से ज़ी न्यूज़ की ग्राउंड रेप्रोट और जानें क्या है तुर्किये के मौजूदा हालात।