Delhi Cold Wave 2023: प्रचंड ठंड के बाद बादल करेंगे बरसात! दिल्ली में होगी Shimla वाली बर्फ़बारी?
Jan 18, 2023, 12:44 PM IST
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बाद अगले हफ्ते बरसात के साथ ओले का अनुमान लगाया जा रहा है। 17 और 18 जनवरी को मौसम विभाग ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन देखने को मिला। अब सवाल ये उठता है कि क्या अगले हफ्ते और बढ़ेगी ठंड? दिल्ली में होगी शिमला वाली बर्फ़बारी?