Weather Update: ठंड के `टॉर्चर` से कांपा आधा इंडिया, अगले 48 घंटे नहीं मिलेगी `निजात`
Jan 10, 2023, 15:20 PM IST
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. देश की राजधानी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं.