देश में बारिश का दौर लगातार जारी है
Sep 12, 2024, 17:36 PM IST
Weather Update: देश में बारिश का दौर जारी है। Delhi में भी कल रात जमकर बारिश हुई। मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक। बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ तक या यूं कहें कि आधा हिंदुस्तान बाढ़ बारिश के कहर से जूझ रहा है। आसमानी आफत जमकर कहर बरसा रही है। कहीं पर बस्तियां तबाह हो गई हैं तो कहीं पर सड़क घर टूट गए। बाढ़ बारिश से हालात बेहद खराब हैं। पानी का वेग इतना प्रचंड है कि जो भी आगे आ रहा या तो बहता जा रहा। पानी में समाता जा रहा है और मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक मौसम कहर बन बरसा रहेगा।