PM Modi Meghalaya visit: मेघायल में बोले PM मोदी, `पूर्वोत्तर में विकास के कॉरिडोर बनाए`
Mar 02, 2023, 09:20 AM IST
PM मोदी मेघालय और त्रिपुरा दौरे पर हैं. North East Council के स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम मोदी ने बॉर्डर विवाद को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर में सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.