WEST BENGAL ED RAID: पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी। Breaking News
Feb 23, 2024, 12:03 PM IST
WEST BENGAL ED RAID: पश्चिम बंगाल में इस वक्त ईडी की छापेमारी चल रही है. कोलकाता, हावड़ा में 2 जगहों पर 2 कारोबारियों के घर पर ईडी ने छापा मारा है. ये छापे TMC नेता शेख शाहजहां से जुड़े हैं. आशंका इस बात की है कि शेख शाहजहां ने कई कारोबारियों के जरिए ज़मीन घोटाले को अंजाम दिया है.