क्या है चीन की सेना का `शार्प नाइफ` प्लान?
Dec 04, 2022, 23:34 PM IST
भारतीय सीमाओं पर चीन की नापाक नज़र है. लेकिन भारत की भी चीन पर कड़ी निगाह है. अब अमेरिका, ताइवान के साथ-साथ चीन भारत के खिलाफ भी साजिशों को अंजाम दे रहा है. जिनपिंग ने जंग से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जानिए क्या है चीन की सेना का चाकू प्लान'.