क्या है loyalty test? कैसे होता है आपकी वफादारी का टेस्ट?
Jul 21, 2022, 15:11 PM IST
आज के टाइम में जहाँ ज़्यादातर लोग भरोसा टूटने की वजह से दूसरों पर आसानी से Trust नहीं कर पाते , चीन के रिसर्चर ने दावा किया कि इस माइंड रीडिंग Artificial Intelligence System का इस्तेमाल चीन अपनी चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी CCP के सदस्यों की वफादारी को इस सिस्टम से चेक करेगा