क्या होता है PNR, रेलवे के इस कोड में छुपी होती हैं अहम जानकारी
Jul 05, 2022, 14:57 PM IST
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग करने पर टिकट बुक होने के बाद एक 10 अंकों का PNR नंबर जारी किया जाता है. इस खास तरह के कोड में कई जानकारियां छुपी होती हैं. इस कोड में यात्रा और यात्री से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है. इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट, अमाउंट, डेट व टिकट लेने का टाइम भी जानकारी में शामिल होता है.