Right To Repair: अब आपके लैपटॉप और मोबाइल के आने वाले हैं अच्छे दिन
Jul 18, 2022, 19:33 PM IST
केंद्र सरकार जल्द ही 'राइट टू रिपेयर' कानून लाने वाली है. इस कानून के तहत अब कंपनियां ये बहाना नहीं कर सकती हैं कि अब इस डिवाइस के पार्ट्स आने बंद हो गए है. अब ये लैपटोप या मोबाइल नहीं बन पायेगा. आपको अब ये उत्पाद नया ही लेना पड़ेगा. इस कानून के जरिए अब कंपनियां इसके प्रति उत्तरदायी होंगी.