Internet के Underworld की कहानी
Jul 16, 2022, 10:48 AM IST
दुनिया भर में होने वाले गैर कानूनी और गलत कामों की प्लानिंग Dark Web पर की जाती है .इंटरनेट की रहस्यमयी दुनिया का कड़वा सच है Dark Web. Covid 19 महामारी के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल पहले के सालों से कई ज़्यादा बढ़ चुका है. Work from home से लेकर online class सब इस पर निर्भर करते है और इसी के साथ online fraud की संख्या बढ़ती चली गई. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जो हिस्सा इंटरनेट का आप यूज करते हैं वो केवल 5-10 प्रतिशत वर्चुअल वर्ल्ड है.