क्या है शालिग्राम शिला का राज?
Feb 03, 2023, 19:48 PM IST
अयोध्या में जो 6 करोड़ साल पुराने शालिग्राम की शिलाएं पहुंचीं हैं इन्हें नेपाल की काली नदी गंडकी से निकाला गया है. काली-गंडकी नदी के पास शालाग्राम नामक एक बड़ा स्थान है. उस जगह पर जो पत्थर दिखते हैं, उन्हें शालाग्राम शिला कहा जाता है. मान्यता है कि शालिग्राम भगवान विष्णु का स्वरूप है