क्या है बाघों, हाथियों और लोगों पर मानव-पशु के संघर्ष का Toll !
Jul 27, 2022, 17:16 PM IST
2018 से लेकर 2021 के बीच में देशभर में 222 हाथियों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई और 45 हाथियों की मौत ट्रेनों से कट कर हुई , 29 की शिकारियों द्वारा और 11 को जहर देकर मार दिया गया वहीं 2019 से 2021 के बीच 29 बाघों की मौत अवैध शिकार से हुई, जबकि 197 बाघों की मौत जांच के दायरे में है