WhatsApp Outage: WhatsApp पर `ग्रहण`, जानिए कब तक सामान्य होंगी सेवाएं
Oct 25, 2022, 15:41 PM IST
WhatsApp Server Down: देशभर में WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया है. सर्वर डाउन हुए 30 मिनट से ज्यादा का समय हो चुका है. लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आशंका जताई जा रही हैं कि WhatsApp को हैक कर लिया गया है. जान लें कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. इन यूजर्स को WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.