अमेठी में जब गांधी vs गांधी हुआ, एक की जमानत हुई थी जब्त
राजनीति को थोड़ा भी समझने वाले जानते हैं कि अमेठी (Amethi News) गांधी परिवार का गढ़ रहा है. इस सिलसिले को स्मृति इरानी ने तोड़ा. हालांकि आज की पीढ़ी को यह जानकर हैरानी होगी कि एक बार अमेठी लोकसभा चुनाव में फाइट गांधी vs गांधी परिवार की हो गई थी. जी हां, वो लोकसभा चुनाव था 1984 का. तब राजीव गांधी के सामने मेनका गांधी मैदान में उतर गई थीं. यह स्थिति कैसे बनी, इसे समझने के लिए देखें वीडियो...