MP डेरेक ओ ब्रायन `मौन व्रत` का कर रहे थे प्रदर्शन, कांग्रेस नेता ने किया `किस`
संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर कई सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें सबसे पहला नाम तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन है. उनकी राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के साथ बर्ताव के कारण संसद के बचे हुए शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए संसद भवन परिसर में जब वह गले में 'मौन व्रत' की पट्टी डाले घूम रही थे तभी दूसरी तरफ से आते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल ने उनको देखा और आपस में आते हुए गले लगा लिया और अपना स्नेह प्रकट किया.