Independence Day 1993 Special: जब सिलसिलेवार धमाकों से दहल गई थी Mumbai, 12 जगहों पर हुए थे Blast
Aug 14, 2022, 15:48 PM IST
ये साल देशवासियों के लिए एक ऐसी रात बनकर आई थी जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी.12 मार्च 1993 को सिलसिलेवार बम धमाकों से मुंबई दहल गई थी...चीख पुकार की आवाज भारत ही नहीं दुनिया में फैल गई थी..जहां 12 जगहों पर हुए धमाकों में 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे.