B.Tech Panipuri Wali: कौन है 21 साल की B.Tech Student जो दिल्ली की सड़कों पर बेच रही है Golgappe?
Mar 17, 2023, 11:32 AM IST
बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय दिल्ली की सड़कों पर ठेला लगाकर लोगों को स्वादिष्ट गोलगप्पे खिला रही हैं. सड़क से गुजरने वाले लोग बीटेक पानीपुरी नाम देखकर वहां पर ठहर जाते हैं और पानीपुरी खाने चल देते हैं. वीडियो में देखिए तापसी ने क्यों शुरू किया पानीपुरी का ये स्टार्टअप?