Free Politics: `फ्री` की राजनीति.. जीत की गारंटी?
Sep 06, 2022, 12:07 PM IST
गुजरात में होने वाले चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की ही तरह राहुल गांधी ने फ्री की गारंटी देना शुरु कर दिया है. बड़ा सवाल है कि इस तरह से फ्री की राजनीति से असली फायदा किसे होता है और ये राजनीति राष्ट्र के लिए कितनी हितकारी है?