कौन था अल जवाहिरी ? अब कौन संभालेगा अल-कायदा की गद्दी?
Aug 02, 2022, 16:38 PM IST
आज हर जगह एक ही खबर सुर्खियां बटोर रही है। जी हाँ ! अमेरिका ने आज मार गिराया, पूरी दुनिया पर खौफ बनाये रखने वाला अलकायदा का चीफ और खूंखार आतंकवादी, अल जवाहिरी। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, जवाहिरी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 जुलाई को ड्रोन स्ट्राइक के ज़रिये मौत के घाट उतार दिया गया। रात करीब 10 बजे हुए हमले में वह ढेर हुआ. वैसे, अल जवाहिरी की मौत अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी है। लेकिन अल जवाहिरी आखिर था कौन और अब इसके बाद अलकायदा की गद्दी कौन संभालेगा?