44th Chess Olympiad: 190 देश, 2500 खिलाड़ी कौन होगा शतरंज का बादशाह?
Jul 27, 2022, 21:45 PM IST
भारत में कल से शुरू 44th Chess Olympiad हो रहा है. ये चेस Olympiad चेन्नई के मामल्लपुरम में आयोजित किया गया है. और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन खुद PM मोदी करेंगे. 190 देशों के 2500 खिलाड़ी इस Olympiad में हिस्सा लेंगे. तमिलनाडु सरकार की 18 टीमें इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं.