`मुसलमान CAA से क्यों डर रहे हैं, ये उनके लिए है ही नहीं`, बोले अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन
अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और सज्जादा नशीन सैयद जैनुल आबेदीन ने "सीएए एनआरसी बिल को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा- "सीएए उन लोगों के लिए है जो म्यांमार, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पलायन करके भारत आए हैं. भारत के मुसलमान क्यों डरते हैं, यह उनके लिए नहीं है." न ही इससे (सीएए) नागरिकता रद्द होगी.'' देखें वीडियो...