बीजेपी ने नीतीश को क्यों कहा `पलटुराम` ?
Aug 09, 2022, 21:32 PM IST
बिहार में NDA और JDU का गठबंधन टूट गया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को CM पद से इस्तीफा सौंप दिया है. BJP ने अभी तक औपचारिक तौर पर 1- 2 मंत्रियों के की तरफ से अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार में NDA के साथ गठबंधन तोड़ा है, उसका आने वाले समय में बीजेपी पर क्या असर होगा, राज्य के लेवल पर और नेशनल लेवल पॉलिटिक्स में भी, BJP ने इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बात की.