पढ़े-लिखे करोड़ो भारतीय क्यों छोड़ देते है देश ?
Jun 30, 2022, 18:09 PM IST
भारत के लाखों लोग हर साल देश छोड़कर विदेश जाते हैं और वहीं के हो कर रह जाते हैं. कई लोग तो भारत की नागरिकता भी छोड़ देते हैं बेरोजगारी है पलायन की बड़ी वजह ,दिसंबर 2021 तक पांच में से एक ग्रेजुएट छात्र बेरोजगार था जिसके की वजह से अच्छे भविष्य के लिए लोग भारत छोड़ विदेश चले जाते हैं