Turkey में Earthquake से हजारों लोगों की मौत, तुर्की में क्यों आते हैं इतने Earthquakes?
Mon, 06 Feb 2023-10:24 pm,
एक ही दिन में लगातार 2 भूकंप के झटकों ने तुर्की व सीरिया को दहला कर रख दिया है. पहले 7.8 की तीव्रता से और दूसरी बाक 7.6 की तीव्रता से आए भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो गई है. तुर्की के इतिहास में ये दूसरी बार सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आया है. तुर्की में 2020 में 33000 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं पिछले 24 वर्षों में भूकंपों की वजह से तुर्की के 18 हजार लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन आखिर तुर्की में इतने भूकंप के झटके क्यों आते हैं?