Sonam Wangchuk Ladakh में -18 डिग्री तापमान में अनशन पर क्यों बैठे हैं, PM Modi से क्या है मांग?
Jan 30, 2023, 21:12 PM IST
आपको 3 Idiots फिल्म याद है, फिल्म में Aamir Khan का कैरेक्टर Phunsukh Wangdu, तो वो कोई फिक्शनल कैरेक्टर नहीं बल्कि रियल लाइफ से इंस्पायर कैरेक्टर है. और वो हैं Sonam Wangchuk. लेकिन हैरानी की बात ये है कि -18 डिग्री तापमान में, चारों ओर बर्फ की चादर में ढ़की Ladakh की 18,380 फुट ऊंची चोटी पर सोनम वांगचुक 5 दिन की भूख हड़ताल पर है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर ये भी आरोप लगाए कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है? लेकिन आखिर क्यों?