सास ने चोरी से लगाया मेकअप... बहू ने मांगा पति से तलाक
आगरा में सास- बहू का विवाद सिर्फ इस बात पर इतना बढ़ गया कि सास ने बहू का मेकअप चोरी करके लगाया है और इसकी शिकायत महिला ने जब अपने पति से की तो उसने अपनी मां के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद बहू पुलिस स्टेशन पहुंच कर तलाक की अर्जी दे दी. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उनकी सास मेकअप किट से उनका मेकअप का सामान इस्तेमाल कर लेती हैं. जब उन्होंने सास को ऐसा करने से रोका तो उन्हीं ने विवाद विवाद शुरू कर दिया. देखें वीडियो...