मोदी के प्रण से BJP जीतेगी गुजरात का रण? अंतिम चरण में पहुंचा PM रोड़ शो
Dec 01, 2022, 21:39 PM IST
अहमदाबाद में आज PM Modi का 54 किलोमीटर लंबा रोड़ शो हुआ है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पुष्पांजलि यात्रा के अंतिम चरण में है. पीएम का रोड़ शो 13 विधानसभा से होता हुआ निकलेगा. हालांकि पीएम मोदी का रोड़ शो तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे है. आगामी 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.