क्या डूब जाएगा Joshimath शहर, दीवरों पर दरारें, बेघर लोग और सड़क से निकलता पानी
Jan 09, 2023, 14:56 PM IST
Uttarakhand का शहर Joshimath जहां पर आपदा और तबादी दस्तक देती दिखाई दे रही है. 500 से ज्यादा मकानों में दरार आ चुकी है. जगह-जगह से पानी निकल रहा है. सड़कों पर भी दरारें साफ दिखाई दे रही है. इसे लेकर लोग सड़क पर उतर कर हाथों में मसाल लिए प्रोटेस्ट भी करने लगे हैं.