अब कोहिनूर भारत आएगा?
Sep 10, 2022, 16:01 PM IST
Elizabeth Crown Kohinoor: ब्रिटेन में सबसे लंबे वक्त तक यानी क़रीब 7 दहाई तक हुकूमत करने वाली क्वीन एलिज़ाबेथ-द्वितीय का 96 साल की उम्र में इंतक़ाल हो गया. ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की मुखिया और ब्रिटेन की राजशाही की अलामत बन चुकीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तरह ही तवज्जो का मरकज़ उनका कोहिनूर जड़ा क्राउन यानी राजमुकुट रहा है.