गुजरात में `सिख समुदाय` देगा BJP को समर्थन ?
Dec 03, 2022, 17:30 PM IST
गुजरात विधानसभा में सिख समुदाय से Zee Media की टीम ने खास बातचीत की है. इस वीडियो में बंटवारे के बाद भारत में आए सिखों से बातचीत की गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 5 दिसंबर को मतदान किया जाना है.