Joshimath के बाद क्या जमीन में धंस जाएगा Uttarakhand का शहर Nainital?
Jan 10, 2023, 19:57 PM IST
Uttarakhand के Joshimath में जिस तरह के हालात हो रहे हैं, उसने चिंता बढ़ा दी है. लेकिन इसी के साथ एक और बुरी खबर भी सामने आ रही है. अब Nainital पर भी खतरा मंडरा रहा है और अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो नैनीताल को जोशीमठ बनने में देर नहीं लगेगी.