विराट कोहली हो जाएंगे रिटायर? 3 साल से नहीं लगा शतक

Jul 16, 2022, 11:59 AM IST

विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. चाहे रिकार्ड्स हो या गुस्सा मैच हो या sledging किसी न किसी तरह कोहली का नाम सुर्ख़ियों में रहते हैं. विराट कोहली के बल्ले से पिछले 3 साल से एक भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में वो जितना आराम लेते हैं और जिस तेजी से नए-नए टैलेंटेड खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, अब यही डर कि कहीं कोहली को BCCI परमानेंट रेस्ट न दें. BCCI और उनके रिश्ते भी अब किसी से छुपे नहीं है. टेस्ट कप्तानी पर खुलकर बोलना भी कहीं न कहीं उन्हें भारी पड़ा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link